राजधानी शिमला में नए साल के पहले ही दिन एक विवाद को लेकर हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है. दरअसल यह विवाद जमीन को लेकर शुरू हुआ था और विवाद के दौरान बहस इतनी बढ़ी की एक व्यक्ति ने हवाई फायरिंग कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को जुन्गा के समीप शिलोंनबाग में धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति ने चलती गाड़ी से दो फायर किए. यह व्यक्ति दिल्ली में रहता है और पिछले कुछ समय से चायल के समीप रह रहा था. यहां पर व्यक्ति की जमीन भी है. वहीं, व्यक्ति की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ था. जिसके बाद व्यक्ति की उन लोगों से बहस हो गई और व्यक्ति ने ने पिस्टल से हवा में 2 राउंड फायर किए.
वहीं, जैसे ही आरोपी ने हवा में फायर की, इलाके के लोग दहशत में आ गए. तभी वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में लिया. वहीं, एएसपी अभिषेक ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि शिलोंनबाग के पास हवा में फायर करने का एक मामला सामने आया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हिमाचल: महिला ने लगाया धोखे से शादी करने का आरोप, बोला- किसी को बताना नहीं, फिर किया
Sun Jan 2 , 2022