हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। झंडूत्ता उपमंडल की ग्राम पंचायत घंडीर में झाड़ियों के बीच एक दिन की नवजात शिशु लावारिस हालत में मिला। जिसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह जब घंडीर निवासी लेखराम अपने खेतों में गोबर फेंकने गया तो उसे कुछ ही दूरी पर झाड़ियों के बीच से अजीब-सी आवाजें सुनाई देने लगी। पहले तो लेखराम इन आवाजों को सुनकर घबरा गया। लेकिन हिम्मत करने पर जब वहां पर पहुंचा तो उसने देखा कि नीले कपड़े में खून से लिपटा नवजात था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू पंचायत प्रधान ने मौके पर पंहुच कर एंबुलेंस को बुलाकर नवजात शिशु को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरठी भेजने के साथ ही पुलिस थाना तलाई को सुचना दी। जब इस संदर्भ में पुलिस उपमंडलाधिकारी अनिल ठाकुर से संपर्क किया तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि घडीर गांव में झाड़ियों मे एक नवजात शिशु मिला। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।