राहुल, तेजस्वी की यात्रा में पीएम का अपमान, भाजपा ने जताया विरोध बोले मांगे माफी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा और बिहार में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता का सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया, जिसकी भाजपा कड़ी निंदा करती है। भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक इस घटना का विरोध जताया है।

रणधीर शर्मा ने कहा कि यह अपमान केवल नरेंद्र मोदी का नहीं बल्कि उन 140 करोड़ भारतीयों का है, जिन्होंने उन्हें प्रधानमंत्री चुना है। उन्होंने मांग की कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना पचा नहीं पा रहे। बिहार की जनता ने समय-समय पर देश की राजनीति को दिशा दी है और आज भी वह विपक्षी नेताओं की भाषा शैली को बारीकी से देख रही है। समय आने पर जनता इसका जवाब देगी।


विधायक ने बताया कि भाजपा ने प्रदेश भर में इस घटना को लेकर विरोध जताने का कार्यक्रम रखा था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि संविधान की दुहाई देने वाले विपक्ष के नेता आज खुद संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं और किसी भी संवैधानिक संस्था का सम्मान नहीं करते। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिस नेता की दादी ने देश में आपातकाल लगाया था, वही आज लोकतंत्र की बात करते हैं। गांधी परिवार के लोगों को लोकतंत्र की बात करने का कोई अधिकार नहीं है। ये लोग सेना का अपमान करने से भी पीछे नहीं हटते और समय-समय पर सेना के पराक्रम पर सवाल खड़े करते हैं।


रणधीर शर्मा ने कहा कि जिस मुद्दे को लेकर यह तथाकथित वोट अधिकार यात्रा निकाली जा रही है, वह तथ्यहीन है। ईवीएम पर दोषारोपण अब पुराना हो गया है, इसलिए अपनी हार का ठीकरा विपक्ष चुनाव आयोग पर फोड़ना चाहता है। कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए कि उनके नेताओं में देश का नेतृत्व करने के गुण हैं भी या नहीं।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल में बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड! अगस्त माह में 1948 के बाद 2025 में सबसे ज्यादा बारिश, दो दिन भारी बारिश अलर्ट

Spaka Newsहिमाचल में मानसून में जमकर बारिश हो रही है और इसने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगस्त माह में 1948 के बाद अब 2025 में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। अगस्त माह में 2025 में 434.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि 1948 में 456.5 […]

You May Like