हिमाचल में बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड! अगस्त माह में 1948 के बाद 2025 में सबसे ज्यादा बारिश, दो दिन भारी बारिश अलर्ट

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल में मानसून में जमकर बारिश हो रही है और इसने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगस्त माह में 1948 के बाद अब 2025 में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। अगस्त माह में 2025 में 434.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि 1948 में 456.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी। यह 1948 के बाद सबसे ज्यादा बारिश है।

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 2 दिन तक बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और शिमला में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट रखा गया है। वैज्ञानिक संदीप ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हो रही है। आज और कल भी प्रदेश में बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आज सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा के लिए रेड अलर्ट है, जबकि अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा मंगलवार को कांगड़ा, मंडी और सिरमौर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में तीन सितंबर को बारिश में पूरी कमी आएगी, लेकिन 4 सितंबर से फिर से भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

वैज्ञानिक संदीप ने बताया कि इस मानसून सीजन में अगस्त माह में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है और 1901 के बाद आठवीं बार सबसे ज्यादा बारिश हुई है। 1948 में 456.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी और उसके बाद अब 434.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है सरकार और संगठन : राजीव राणा

Spaka Newsचबूतरा (सुजानपुर) सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के चबूतरा में हाल ही में भारी यात्रा और बरसात से हुए भारी नुकसान का जायजा लेने आज असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) हिमाचल प्रदेश के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और हरसंभव सहयोग […]

You May Like