दर्दनाक हादसा :खाई में गिरी एचआरटीसी बस, 4 की गई जान ………..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

शिमला जिला के जुब्बल में शुक्रवार की सुबह सड़क हादसा हुआ है। जुब्बल थाना क्षेत्र के तहत गिलटाडी इलाके में हिमाचल राज्य पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। दो यात्रियों ने मौके पर दम तोड़ा जबकि बस के चालक व परिचालक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हुई। बस में करीब पांच से सात लोग सवार थे। 
हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ जब एचआरटीसी की बस कुडु से गिलटाडी जा रही थी कि गिलटाडी के पास चुआरी कैंची में चालक ने नियंत्रण खोया और रेलिंग को तोड़ती हुई बस करीब 150 मीटर नीचे लुढ़क कर दूसरी सड़क पर जा गिरी। यहां बस पैराफिट पर अटक कर नीचे नदी में समाने से बच गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी।

पुलिस व प्रशासन की टीमों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत कार्य शुरू किया और हताहतों व घायलों को खाई से निकाला। जुब्बल के थाना प्रभारी ने बताया कि चार लोगों की बस हादसे में मौत हुई है। इनमें चालक व परिचालक भी शामिल हैं। शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। चालक व परिचालक के अलावा अन्य मृतक स्थानीय गांवों के हैं। घायलों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें सिविल अस्पताल रोहड़ू में भर्ती करवाया गया है। 

मृतकों की पहचान
1.करम दास, ड्राइवर, एचआरटीसी
2. राकेश कुमार, कंडक्टर
3. बिरमा देवी पत्नी अमर सिंह
4. शाह पुत्र चंदर शाह (नेपाल)

घायलों की पहचान
1. जियेन्दर रंगटा
2. दीपिका पुत्री संजय ठाकुर (गिलटारी)
3. हस्त बहादुर


Spaka News
Next Post

हमीरपुर में बड़ा सड़क हादसा, हिस्सों में कटा वृद्ध महिला का शरीर, ड्राइवर फरार

Spaka Newsहमीरपुर:  हिमाचल प्रदेश के शिमला से सुबह सवेरे दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आने के बाद अब सूबे के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित भोटा के पास पड़ते टियाले दा घट के कैंची मोड़ के पास हुए इस हादसे […]

You May Like