हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) की एक छात्रा ने यूके की कंपनी ने 1.09 करोड़ के सालाना पैकेज पर नौकरी हासिल कर पूरे प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली छात्रा का नाम साभ्या सूद है, जो कि बीटेक अंतिम वर्ष की छात्रा हैं और अब विश्वविख्यात कंपनी अमेजन में अपनी सेवाएं देंगी।
साभ्या सूद हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के राजगढ़ की रहने वाली हैं। साभ्या के पिता प्रदीप सूद एक व्यवसायी हैं, जबकि माता डोली सूद बीएसएनएल से सेवानिवृत्त हुई हैं। जेईई की परीक्षा देने के बाद साभ्य सूद का चयन एनआईटी हमीरपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में हुआ था। एनआईटी हमीरपुर ने लगातार दूसरे माह अपने छात्र की एक करोड़ से अधिक के सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट करवाई है।
साभ्या सूद ने अपनी इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए बताया कि यूके की इस कंपनी में चयन के लिए करीब 10 सप्ताह तक चलने वाली ऑनलाइन इंटरव्यू प्रक्रिया से उसे गुजरना पड़ा है।