हिमाचल में प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कूलों को खोलने की अधिसूचना जारी कर दी है। यह स्कूल 11 अक्तूबर यानी सोमवार से खुलेंगे। हालांकि अभी तक आठवीं कक्षा के ऊपर के छात्रों के लिए ही स्कूल खोले गए हैं। स्कूलों में अब नियमित कक्षाएं लगाई जाएंगी। शिक्षा विभाग ने कोविड नियमों की पालना करते और एसओपी के अनुसार ही स्कूलों में व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। स्कूलों में कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते लंबे समय बाद स्कूल खुलने जा रहे हैं। हालांकि प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग ने कुछ दिन पहले नौंवी से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए हैं, लेकिन दो दो कक्षाओं को सप्ताह में तीन तीन दिन ही बुलाया जा रहा था। जिससे छात्र तीन दिन स्कूल जा रहे थे और अगले तीन दिन घर से आनलाइन पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन अब प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए आठवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए हैं। इन छात्रों की अब नियमित कक्षाएं लगेंगी।