रंगड़ों के हमले में मां-बेटी की मौत,पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सुजानपुर उपमंडल के बजरोल पंचायत के गांव दुधला में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रंगड़ों (तैतया) के काटने से मां-बेटी की मौत हो गई। मृत्यु का समाचार मिलते हुए क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत बजरोल के वार्ड नंबर एक के गांव दुधला में विद्या देवी (47) पत्नी मदन लाल तथा इनकी बेटी अंजना कुमारी (20) घास काटने के लिए गई हुई थी। घास काटते समय दोनों पर रंगड़ों (मधुमक्खी की तरह पीली मक्खी) ने हमला कर दिया, जिस पर उन्हें तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुजानपुर लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए हमीरपुर मैडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उपचार के उपरांत उनकी गंभार हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने टांडा मेडिकल रेफर कर दिया। टांडा से उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया, लेकिन वहां पर मां-बेटी की हालत नाजुक थी। बेटी ने गत‍् शाम दम तोड़ दिया और मध्य रात्रि के बाद मां की भी मौत हो गई। परिवार बेहद गरीब बीपीएल परिवार से संबंधित है। विद्या देवी के पति मदनलाल प्राइवेट कार्य करते हैं, जबकि उनकी बेटी अंजना कुमारी स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज का राशिफल 9 अक्टूबर 2021 Aaj Ka Rashifal 9 October 2021 : भगवान शनिदेव जी की कृपा किन जातकों पर होगी, कैसा रहेगा आज का दिन

Spaka News आइए यहां जानते हैं किस राशि के जातकों को लाभ होगा, किन्हें मिलेगी खुशखबरी। आज मां लक्ष्मी जी की कृपा किन जातकों पर होगी, कैसा रहेगा आज का दिन आइए यहां जानते हैं। शुक्रवार 8 अक्टूबर 2021 को आपका दैनिक राशिफल कैसा रहेगा। किन्हें मिलेगी सफलता और कौन […]

You May Like