धर्मशाला में विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज, हंगामे के साथ हो सकती है शुरूआत………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार 10 दिसंबर को धर्मशाला स्थित तपोवन विधानसभा परिसर में शुरू होने जा रहा है।

विधासभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सत्र 15 दिसंबर तक जारी रहेगा जिसमें कुल 5 बैठकें होंगी। 10 दिसंबर को शोकोदगार से सत्र का आगाज होगा। 14 दिसंबर का एक दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है। सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चले इसके लिए आज दोपहर 3.00 बजे सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई। बैठक में सता पक्ष और विपक्ष से सदन में शांति बनाए रखने की अपील की जाएगी।

विधासनसभा अध्यक्ष ने बताया कि शीतकालीन सत्र में माननीय सदस्यों द्वारा कुल 576 सवाल भेजे गए हैं। इसमें से 388 सवाल तारांकित और 188 अतारांकित सवाल हैं। इनमें से अधिकतर सवाल नियमानुसार सरकार को आगामी कार्रवाई के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा माननीय सदस्यों द्वारा निमय-62 के तहत 2 सवाल, नियम-101 के तहत 5 सवाल और नियम-130 के तहत 19 सवाल आए हैं। इन सभी सवालों को आगामी कार्रवाई के लिए सरकार के पास भेजा गया है।

अध्यक्ष ने बताया कि सदस्यों द्वारा जो सवाल आए हैं उनमें से मुख्यत कोरोना महामारी, कोरोना काल में बेरोजगार हुए योवाओं के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों, कोरोना पीड़ितों के लिए अस्पताल में की गई व्यवस्थाओं, सड़कों की दयनीय स्थिति, कॉलेज, स्कूल और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हैं। इसके अलावा विभागों में खाली चल रहे पदों को भरने, पर्यटन, उद्यान, पेयजल आपूर्ति, आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए निति निर्माण, बढ़ते अपराध और परिवहन व्यवस्था पर आधारीत सवाल हैं।

विपिन परमार ने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए विधानसभा सचिवालय जिला प्रशासन और नगर निगम पूरी तरह से तैयार है। परिसर के अंदर कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिसर में ऐबुलेंस और टेस्टिंग मशीन की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त भवन के अन्दर एक आइसोलेशन रूम और टांडा मेडिकल कॉलेज में दो स्पैशल वार्ड को भी आरक्षित किया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा सदस्यों और मिडिया के सभी साथियों को फेस मास्क उपलब्ध करवाये जाने की व्यवस्था की जा रही है। कोरोना के चलते पत्रकार दीर्घा में एक-एक समाचार पत्र / समाचार एजेंसी का एक समय में एक ही पत्रकार बैठ सकेगा। इसके अतिरिक्त इलैक्ट्रोनिक मिडिया के प्रत्येक चैनल का एक-एक संवाददाता ही पत्रकार दीर्घा में बैठेगा। कैमरामैन फोटोग्राफर और Web Portal के सभी प्रतिनिधियों को गेट नं० 2, 3 और 4 तक ही प्रवेश दिया जायेगा। दर्शक दीर्घा में 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है लेकिन कोविड़ महामारी के चलते दर्शक दीर्घा में एक समय में 75 आगन्तुकों को ही विधानसभा की कार्यवाही को देखने के लिए पास जारी किये जायेगें इसके लिए पुलिस विभाग और विधान सभा सचिवालय उचित समन्वय बनायेगा।

विधासनभा अध्यक्ष ने सता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों से अनुरोध किया है वे सदन के अंदर जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाएं और विधानसभा की परंपराओं और गरिमा का सम्मान करते हुए नियों की परिधि में रहकर जनहित से संबंधित विषयों पर सदन में सार्थक चर्चो करें।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IGMC में चिकित्सकों की हड़ताल एक हफ्ते के लिए स्थगित, मांगे नही हुई पूरी तो….

Spaka Newsआईजीएमसी शिमला में हड़ताल कर रहे चिकित्सकों ने 1 हफ्ते के लिए हड़ताल को स्थगित कर दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि यदि मामले को जल्द हल नहीं किया गया तो अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं को बंद कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं डॉक्टरों का कहना है कि […]

You May Like