डीजीआर प्रायोजित फायर सेफ्टी एवं स्टॉक मार्केटिंग पर पीआरसी – आईईडीयूपी परियोजना कार्यालय धर्मशाला में संबोधन सत्र आयोजित

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

धर्मशाला

आज आईईडीयूपी परियोजना कार्यालय – सीआईआई-न्यायमूर्ति मेहर चंद महाजन ट्रस्ट, धर्मशाला में फायर सेफ्टी एवं स्टॉक मार्केटिंग पर चल रहे प्री-रिलीज कोर्स (PRC) के अंतर्गत प्रतिभागियों के लिए औपचारिक संबोधन सत्र आयोजित किए गए। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के डायरेक्टोरेट जनरल रिसेटलमेंट (DGR) द्वारा प्रायोजित हैं, जिनका उद्देश्य सेवानिवृत्त हो रहे जेसीओ/ओआर को पुनर्वास उन्मुख और उद्योग संबंधित कौशल प्रदान करना है।

प्रतिभागियों को संबोधित करने वाले प्रमुख अतिथियों में कर्नल राजीव गुप्ता (डीजीआर प्रतिनिधि), कर्नल महेश गुरंग (से.नि.), श्री अवस्थी (सेवानिवृत्त नियंत्रक परीक्षा, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय), और डॉ. अनिल कुमार शर्मा, क्षेत्रीय प्रमुख, आईईडीयूपी शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद शुक्ला, मुख्य समन्वयक, आईईडीयूपी के मार्गदर्शन में किया गया तथा समन्वयन की जिम्मेदारी सुश्री मन्नू धीमान, कैंपस प्रमुख, धर्मशाला एवं उनकी टीम द्वारा निभाई गई।

कर्नल राजीव गुप्ता ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में प्रतिभागियों से प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने और सेवा के बाद जीवन के इस नए चरण को आत्मविश्वास और सकारात्मकता के साथ अपनाने का आह्वान किया। डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने वित्तीय क्षेत्र, सुरक्षा प्रबंधन और उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में उभरते अवसरों की जानकारी दी और पूर्व सैनिकों को अपनी अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और अनुभव को नागरिक जीवन में सफलतापूर्वक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।

आईईडीयूपी ने राष्ट्र सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, डीजीआर के सहयोग से पूर्व सैनिकों को गुणवत्तापूर्ण और उद्योगोन्मुख प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें एक सफल दूसरी पारी के लिए तैयार करने की दिशा में अपना योगदान सुनिश्चित किया।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधायक आशीष शर्मा ने किया महिला मंडल भवन उखली का उद्घाटन

Spaka Newsविधायक निधि से नवनिर्मित भवन को किया जनता को समर्पित हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत उखली में विधायक निधि से नवनिर्मित महिला मंडल भवन उखली का उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित किया। इस महिला मंडल भवन को बनाने के लिए […]

You May Like