हिमाचल में अगले 3 दिन शीतलहर का अलर्ट,माइनस में पहुंचा पारा…………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रहे हिमपात से पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आलम यह है कि पांच जिलों का पारा शून्य से नीचे चला गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक भीषण सर्दी की चपेट में है। शिमला में लगातार तीसरी रात पारा माइनस में दर्ज किया गया। शिमला और सोलन में मनाली से अधिक ठंड पड़ रही है। 
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन शीतलहर की चेतावनी जारी की है। मोैसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 18 से 21 दिसम्बर तक राज्य भर में मौसम तो साफ बना रहेगा, लेकिन लोगों को भीषण सर्दी का सामना करना पड़ेगा। ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और सोलन जिलों में सुबह व शाम के समय घना कोहरा रहने की आशंका है। इससे दृष्यता 500 मीटर से कम हो सकती है। मोैसम विभाग ने शिमला, चंबा और इनके आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को हिदायत दी है कि वे संबंधित विभागों द्वारा जारी की गई सलाह व दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा सुरक्षा के पर्याप्त उपाय करें। सुबह व शाम के समय सैैर करने से बचें और सावधानी से यात्रा करें। 
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि अगले तीन दिन प्रदेश में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। कई जगहों पर घने कोहरे की वजह से परेशानी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के मंद पडऩे से 21 दिसम्बर तक बारिश व बर्फबारी नहीं होगी। लेकिन रात के तापमान में गिरावट से ठंड का प्रकोप बरकरार रहेगा। इस बीच राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में शुक्रवार को भी बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। जबकि शिमला व मैदानी क्षेत्रों में बादल छाए रहे। बीते 24 घंटों के दोैरान चंबा जिला के भरमौर में पांच सेंटीमीटर, कुफरी में एक सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। लाहौल-स्पीति के केलांग में न्यूनतम तापमान -8 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में -4.4 डिग्री, कुफरी में -2 डिग्री, शिमला व सोलन में -0.2 डिग्री, मनाली में 0.6 डिग्री, सुंदरनगर में 2.2 डिग्री, भुंतर में 2.9 डिग्री, उना में 2.6 डिग्री, नाहन में 7.9 डिग्री, पालमपुर में 2 डिग्री, कांगड़ा में 2.8 डिग्री, मंडी में 4 डिग्री, बिलासपुर में 3.5 डिग्री, हमीरपुर में 3 डिग्री, चंबा में 3.2 डिग्री, पांवटा साहिब में 3.9 डिग्री ओैर जुब्बड़हट्टी में 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बड़ी खबर : बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती को ठगा,पढ़े पूरी खबर............

Spaka Newsकांगड़ा : निजी बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती को शातिरों द्वारा ठग लिया गया। ठगी की शिकार युवती ने कांगड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने बताया कि कुछ दिन […]

You May Like