5 दिन से गायब लड़कियां CID को मिली, पढ़े पूरी खबर…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के नागरिक उपमंडल शिलाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोनहाट में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली दोनों लापता छात्राओं को सीआईडी ने शुक्रवार दोपहर बाद पांवटा साहिब में गुरुद्वारा के समीप से बरामद कर  लिया गया है। बता दें कि लड़की को खोजने में सीआईडी को सफलता हाथ लगी है। जिसके बाद पुलिस को उन्हें सुपुर्द किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य गुप्तचर उप-इकाई शिलाई के एचएएसआई रविंद्र ठाकुर बीते तीन दिनों से रोनहाट स्कूल की दोनों लापता छात्राओं की तलाश कर रहे थे। शुक्रवार दोपहर बाद जब वो पांवटा साहिब गुरुद्वारा के समीप पहुंचे तो उन्होंने दो लड़कियों को वहां पर परेशानी की हालत में बैठे हुए देखा। जब उन्होंने उनके पास जाकर देखा तो यह दोनों वहीं नाबालिग छात्राएं थी जो पिछले 5 दिनों से रोनहाट से लापता थी। उन्होंने नाबालिग छात्राओं की पहचान करके उन्हें पांवटा साहिब स्थित डीएसपी के कार्यालय ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पांवटा साहिब के डीएसपी स्थानीय पुलिस थाना की टीम के साथ मिलकर छात्राओं के अचानक लापता होने की रहस्यमयी गुत्थी को सुलझाने में लगे हुए है। 

अब पुलिस लड़कियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह रहस्यमयी गुत्थी जल्द से जल्द सुलझ जाए। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पूछताछ कर रही है। गनीमत यह है कि दोनों सुरक्षित मिल गईं।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल में अगले 3 दिन शीतलहर का अलर्ट,माइनस में पहुंचा पारा............

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रहे हिमपात से पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आलम यह है कि पांच जिलों का पारा शून्य से नीचे चला गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक भीषण सर्दी की चपेट में है। शिमला में लगातार तीसरी […]

You May Like