बड़ी खबर : बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती को ठगा,पढ़े पूरी खबर…………

Avatar photo Vivek Sharma
fraud red round stamp
Spaka News

कांगड़ा : निजी बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती को शातिरों द्वारा ठग लिया गया। ठगी की शिकार युवती ने कांगड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसकी ई मेल आईडी पर धर्मशाला के एक निजी बैंक में डाटा ऑपरेटर की पोस्ट के लिए आवेदन मांगा गया था। युवती ने आवेदन कर दिया। इसके बाद उस युवती को मोबाइल नंबर 81306-70371 से फोन आया और नौकरी के रजिस्ट्रेशन के लिए 1,000 रुपये की मांग युवती से की गई, युवती ने बताए गए अकाउंट नंबर में रूपए जमा करवा दिए। इसके बाद उसके फोन पर मैसेज आया कि आईकार्ड के लिए 3,000 रुपये जमा करवाएं। युवती ने यह रूपए भी जमा करा दिए।

इसके बाद फिर से युवती को मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें उससे नियुक्ति पत्र हासिल करने के लिए 4000, सिक्योरिटी के लिए 5,000 और वर्दी सहित अन्य खर्चों के लिए 3,000 रुपये दोबारा से जमा करवाने को कहा। युवती ने फिर से पैसे जमा करवा दिए। इसके बाद युवती को पीडीएफ फाइल के माध्यम से नियुक्ति पत्र हासिल हुआ, जिसमें उसे 15 दिसंबर को निजी बैंक में नियुक्ति के लिए कहा गया। शातिरों ने युवती को फर्जी आई कार्ड भी भेज दिया।  शातिरों ने युवती को नियुक्ति पत्र तो भेज दिया, लेकिन उसे कहां पर नियुक्ति देनी है, इस बारे में कुछ नहीं लिखा। इसके बाद जब युवती ने उनसे नियुक्ति देने के स्थान के बारे पूछा तो उसे जवाब मिला कि अभी तक पोस्ट खाली नहीं है, उसे बाद में बता दिया जाएगा। शातिरों के बार-बार टालमटोल करने के बाद युवती ने खुद से हुई ठगी बारे पुलिस थाना कांगड़ा में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।  


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचलः अध्यपाक ने स्कूल में फोन लाने से किया इंकार तो जड़ दिया थप्पड़,क्या था माजरा -पढ़े पूरी खबर ...............

Spaka Newsहमीरपुर : पढ़ाई के दौरान कक्षा में मोबाइल लेकर आने वाले एक छात्र ने अपने ही शिक्षक को थप्पड़ जड़ दिया। शिक्षक ने छात्र को कक्षा में मोबाइल लाने पर आपत्ति जताई थी व उसे डांटा था। हालांकि घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने मामले को शांत करा दिया और […]

You May Like