हिमाचल में एक युवक ने उसके साथ शादी के नाम पर एक लाख की धोखाधड़ी (Fraud) का आरोप लगाया हैं। युवक का आरोप है कि शादी के लिए बिचौलिये ने एक लाख रुपए लिए थे। लेकिन शादी के एक सप्ताह बाद ही पत्नी मायके चली गई और अब वापस नहीं आ रही है। वहीं वह पैसों की मांग कर रही है। युवक ने बिचौलिये पर एक लाख की धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस चौकी में दर्ज करवाई है।
मामला कांगड़ा जिला के उपमंडल बैजनाथ के चढ़ियार से सामने आया है। 32 वर्षीय अंकुश पुत्र प्रताप सिंह ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि बिचौलियों ने शादी करवाने के लिए होशियारपुर से एक रिश्ता बताया और कहा कि लड़की का परिवार गरीब है। जिसके चलते शादी का खर्चा दुल्हे पक्ष को ही उठाना पड़ेगा। लड़के वाले मान गए और उन्होंने बिचौलिये को 50-50 हजार रुपये की दो किस्तों में एक लाख रुपये दे दिए। हालांकि जिसमें पचास हजार रुपये स्थानीय पंचायत प्रधान की मौजूदगी में दिए गए हैं।
हालांकि पंचायत प्रधान का कहना है कि उनके बार-बार मना करने के बावजूद दूल्हे वालों ने बिचौलियों को पैसे दिए।एक लाख रुपए देकर दुल्हन लाने वाले युवक एवं परिजनों ने बताया कि 9 अगस्त, 2021 को अंकुश व मनजीत कौर निवासी होशियारपुर की “श्री सीता राम जी मंदिर विजयपुर, जयसिंहपुर में शादी हुई। दूल्हे के माता-पिता ने बताया शादी भी दूल्हे से करीब 8 वर्ष अधिक आयु की लड़की से करवा दी गई।
शादी किए अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता था कि दुल्हन अपने मायके पंजाब में जाने की जिद करने लगी। नई नवेली दुल्हन को उसका पति अंकुश व ससुर प्रताप चंद 16 अगस्त, 2021 को उसके मायके पंजाब में छोड़कर घर वापस आ गए। इस दौरान उन्होंने दुल्हन को एक नया मोबाइल फोन व कुछ पैसे भी दिए।
दूल्हे पक्ष का कहना है कि दुल्हन ने रक्षाबंधन के दूसरे दिन ससुराल वापस आने की बात कही थी। लेकिन आज एक महीने से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी वापस आने से मना कर रही है। साथ ही पैसे की मांग भी कर रही है। अब दूल्हे ने बिचौलियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ शादी के नाम पर फ्रॉड हुआ है। उन्होंने बिचौलियों की ओर से उनके साथ धोखाधड़ी करने के बारे में पुलिस चौकी चढियार में शिकायत भी दर्ज करवाई है।