हिमाचल :पहले हत्या को अंजाम, बेटी को फोन कर कहा- तुम्हारे पापा को मार कर जंगल में फेंक दिया..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

रोहड़ू उपमंडल में नेपाली मूल के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। 38 वर्षीय युवक का शव जंगल में मिलने के बाद सनसनी फैल गई। इस बात की सूचना मिलने के बाद डीएसपी चमन लाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।   

बताया जा रहा है कि इस वारदात को नेपाली मूल के ही एक अन्य शख्स ने अंजाम दिया है, जो घटना के बाद से फरार चल रहा है। रोहड़ू पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।मृतक की शिनाख्त भाविलाल (38) निवासी नेपाल के रूप में हुई है और वह रोहड़ू में एक बागवान के पास सेब तुड़ान का काम करता था। 

प्राथमिक जांच में सामने सामने आया है कि रोहड़ू में ही मजदूरी करने वाले नेपाली शख्स अर्जुन ने भाविलाल को मौत के घाट उतारा। रोहड़ू के टिक्कर मजिन एक बागवान के पास परिवार सहित रहने वाला भाविलाल 8 सितम्बर को घर नहीं लौटा। अगले दिन 9 सितम्बर को आरोपी अर्जुन ने मृतक की बेटी को फोन कर बताया कि उसने उसके पिता की हत्या कर शव को खलगार के जंगल में फेंका है।

यह सुनकर सहमी बेटी ने अपनी मां को इस घटना से अवगत करवाया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और सर्च ऑपरेशन में खलगार के जंगल से मृतक का शव बरामद हुआ।

डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने बताया कि आइपीसी की धारा 302 में केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है। फरार अभियुक्त नेपाली मूल का है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह साफ होगी। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत.......

Spaka Newsऊना: हिमाचल के ऊना जिला में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। व्यक्ति का सिर धड़ से ही अलग हो गया। हादसा देर रात को रेलवे स्टेशन अंब के प्लेटफार्म के पास हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन से हुआ है। हालांकि पुलिस इस मामले […]

You May Like