हिमाचल : अस्‍पताल के बाहर दो गुटों में झड़प, मारपीट का वीडियो वायरल ……………………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल के सिरमौर जिला में अस्पताल के बाहर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इस मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह मारपीट बीती रात को पावंटा साहिब बाजार में अस्पताल के बाहर हुई है। हालांकि युवा किस बात को लेकर आपस में उलझे इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि एक युवा अस्पताल से बाहर निकल रहा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात युवाओं ने उस पर हमला कर दिया। उक्त युवा भी इन हमलावर को पहचान नहीं सका है।

हालांकि कुछ देर बाद इस युवा को छुड़ाने के लिए उसके पक्ष के भी कुछ लोग वहां आ पहुंुचे। इस दौरान वहां काफी लोग भी जमा हो गए, जिसमें से किसी ने इस झड़प का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि कुछ युवा दो गुटों में आमने-सामने हो गए। इन दोनों गुटों में पहले लात घूंसे चले और देखते ही देखते बात कुर्सी, डंडों तक पहुंच गई। युवा एक दूसरे पर कुर्सी और डंडों से वार करते दिखे। हालांकि इस दौरान किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि कुछ समय उपरांत दोनों गुट के युवा खुद ही तितर-बितर हो गए।

वहीं दूसरी तरफ उपमंडल पांवटा के तहत फॉरेस्ट सेंचुरी सिंबलवाड़ा के धुत्तनपुर में गुज्‍जरों के डेरे स्थित हैं। यहां भी बीते रोज दो गुटों में जमकर लड़ाई हुई है। इस दौरान कुछ को चोटें भी आई हैं। बताया जा रहा है यह लड़ाई गुज्जरों की पुरानी आपसी रंजिश के चलते हुई है। यह लड़ाई भी पहले बहसबाजी से शुरू हुई और बाद में मारपीट में बदल गई। इस दौरान दोनों गुटों में डंडों से एक दूसरे पर जमकर हमला किया। जिसमें कुछ को चोटें आई हैंए उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया हैए जबकि दोनों की ओर से शिकायतें दर्ज की गई हैं।

डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने बताया कि युवाओं की लड़ाई का मामला संज्ञान में आया है। जिसमें एक युवा से पूछताछ की गई है, जबकि सिम्‍बलवाड़ा के धुत्तनपुर में दो गुज्‍जर गुटों में लड़ाई हुई है। जिसमें क्रास एफआइआर दर्ज की गई है। इस दौरान कुछ को मामूली चोटें भी आई हैं।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : जमीनी विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर जानलेवा हमला, दो पक्षों में हुई मारपीट

Spaka Newsहिमाचल के मंडी जिला में जमीनी विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला (Attack) कर दिया। ग्रामीणों के हमले से पुलिस कर्मचारी घायल भी हुए हैं। मामला मंडी (Mandi) जिला के जोगेंद्रनगर उपमंडल के नेरी के चिमंणु गांव से सामने आया है। बताया जा रहा है […]

You May Like