हिमाचल की राजधानी में 20 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। फ़िलहाल वजह को लेकर स्टीक जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। एसपी शिमला ने भी मौके का मुआयना किया है।
शुरुआती जांच के मुताबिक रविवार को पुलिस भर्ती की परीक्षा से कुछ घंटे पहले 20 वर्षीय युवक ने घर के बाथरूम में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पहचान जतोग निवासी गौरव कुमार के तौर पर की गई है।
युवक के पिता हिमाचल पुलिस (Himachal Police) में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वो पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा से पहले तनाव में था। चूंकि पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है, लिहाजा आत्महत्या के कारण को लेकर किसी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंची है। जांच में ये भी सामने आया है कि शनिवार की रात युवक ने पिता से कई बार बात की थी।
पुलिस का कहना है कि रविवार सुबह गौरव को मां ने जगाया, इसके बाद वो नहाने गया। जब काफी समय तक बाहर नहीं निकला तो मां ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं आया। बाथरूम का दरवाजा खोलने पर गौरव फंदे से लटका मिला। आनन-फानन में उसे आईजीएमसी (IGMC) पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।