बिलासपुर जिला में एक बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन लोग अस्पताल पहुंच गए। हादसा एनएच-103 शिमला-मटौर पर शनिवार देर शाम को हुआ। बताया जा रहा है कि एक निजी बस शिमला से लदरौर की तरफ जा रही थी कि एनआर अस्पताल के पास सामने से आ रहे ट्रक के साथ उसकी जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसे के समय घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि घायलों की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।
वहीं हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई। दोनों वाहनों के टकराने के बाद एनएच पूरी तरह से बंद हो गया। ऐसे में ट्रैफिक जाम पूरे चांदपुर समेत बिलासपुर के बामटा तक पहुंच गया। इन दिनों घाघस से कंदरौर मार्ग पहले से ही पुलिया ढह जाने से बंद चल रहा है और अब शनिवार को इस हादसे के बाद यह मार्ग भी करीब सात बजे बंद रहा। इसके बाद पुलिस ने एक लेन खुलवाई और कुछ वाहनों की आवाजाही को शुरू करवाया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राज कुमार शर्मा ने बताया कि उनके पास हादसे की रिपोर्ट करीब पांच बजे पहुंची थी। उसके बाद टीम को मौके पर भेजा गया था। बंद हुए नेशनल हाईवे को खुलवाया गया और वाहनों की आवाजाही को बहाल किया गया। हादसे में घायलों का इलाज वहीं साथ लगते अस्पताल में करवाया जा रहा है।