सामान्य भविष्य निधि अभिदाताओं की वार्षिक विवरणियां वेबसाइट पर उपलब्ध

Avatar photo Spaka News
Spaka News

प्रधान महालेखाकार (लेखा व हकदारी) हिमाचल प्रदेश के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के सामान्य भविष्य निधि अभिदाताओं को वर्ष 2023-24 की वार्षिक विवरणियां आहरण एवं सवितरण अधिकारी (डीडीओ) द्वारा डाउनलोड करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की वेबसाइट ूूूण्ीपउावेीण्दपबण्पद पर उपलब्ध करवा दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट पर सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) विवरणियांे के लिंक पर क्लिक करने के उपरांत विभिन्न निर्देशों का अनुपालन कर यह डाउनलोड की जा सकती हैं। उन्होंने सभी डीडीओ को उपलब्ध करवाए गए पासवर्ड को सुरक्षा के दृष्टिगत बदलने का आग्रह किया। यदि किसी डीडीओ को पासवर्ड प्राप्त नहीं हुआ है तो वह दूरभाष संख्या 0177-2600279 तथा 0177-2651033 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने सभी डीडीओ से आग्रह किया कि अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी कर्मचारियों की वर्ष 2023-24 की जीपीएफ विवरणियों के अथशेष (बैलेंस) को अपने वेतन बिल रजिस्टर में आवश्यक प्रविष्टि करने के उपरान्त सभी कर्मचारियों को यथाशीघ्र प्रदान कर इस कार्यालय को सूचित करें।

प्रवक्ता ने सभी अभिदाताओं (सबस्क्राइबर) व डीडीओ से आग्रह किया कि वह अपनी वार्षिक जीपीएफ विवरणियों में दर्शाए गए आंकड़ों से स्वयं को सन्तुष्ट कर लें। यदि उन्हें इसमें कोई त्रुटि प्रतीत हो तो वार्षिक जीपीएफ विवरणी की प्राप्ति की तिथि से तीन माह के भीतर प्रधान महालेखाकार कार्यालय की वेबसाईट ूूूण्ंहीचण्बंहण्हवअण्पद में शिकायत एवं सुझाव दर्ज करें या ंहंमीपउंबींसचतंकमेी/बंहण्हवअण्पद पर ई-मेल करें। उन्होंने डीडीओ से यह भी आग्रह किया कि वर्ष 2024-25 के दौरान किसी भी कर्मचारी द्वारा लिए जाने वाले आहरण को भी इसी विवरणी के आधार पर स्वीकृत करें।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 12 जुलाई 2024, Aaj Ka Rashifal 12 July 2024 :देवी लक्ष्मी तुला, कुंभ, मीन इन 3 राशियों पर रहेंगी मेहरबान,जानें कैसा रहेगा आज का दिन...

Spaka Newsराशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। राशिफल एक प्रकार का ज्योतिषीय विश्लेषण होता है जिसमें एक व्यक्ति के जन्म की तिथि, समय और स्थान के आधार पर उनके भविष्यफल का विवरण प्रदान किया जाता है। यह विश्लेषण व्यक्ति की राशि के आधार […]

You May Like