हिमाचल में चार नए जिले बनाने की खबर पर कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह ने दिया जवाब …………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पिछले कई रोज से रोजाना सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि हिमाचल प्रदेश को चार जिले सुंदरनगर, पालमपुर, महासू और नूरपुर मिले हैं जो कि आधारहीन व मनगढ़ंत बात है। यह जानकारी उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने अपने फेसबुक पेज से दी है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिले बनेंगे या नहीं यह फेसबुक या सोशल मीडिया निर्धारित नहीं करेगा। यह एक लोकतांत्रिक सरकार द्वारा एक प्रक्रिया के द्वारा होने वाला कार्य है न कि चोरी छुपे इस तरह घोषणा करने मात्र से जिला बन जाते है।

आगे उद्योग मंत्री ने लिखा है कि में अपने गृह क्षेत्र देहरा की प्रबुद्ध जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जब भी इस तरह का कोई विषय आएगा तो सरकार के समक्ष आपकी आवाज बन कर अवश्य इस विषय को सही लोगों के समक्ष व उचित स्थान पर उठाया जाएगा।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल : बेटी के दिल में छेद ,मां ने गहने तक बेचे, अब खर्च चलाना भी मुश्किल ,मदद के लिए हाथबड़ाय

Spaka Newsकई बार कुदरत भी इन्सान के समक्ष ऐसी परिस्थितयां पैदा कर देती है कि वह न चाहते हुए भी दूसरों से मदद की अपेक्षा रखता है। उसे यही उम्मीद होती है कि दानी सज्जन आगे आएंगे और उसकी मदद करेंगे। इससे वह अपने स्वजन का इलाज करवा सकेगा। मंडी […]

You May Like