शिक्षा मंत्री ने 5वां खेल, सांस्कृतिक और शैक्षणिक आयोजन ‘प्रारंभ 2025’ का शुभारभ किया…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

युवाओं से नशे से दूर रहने और जड़ों से जुड़े रहने का किया आह्वान

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज शिमला के गेयटी थियेटर में चैरिटेबल सोसाइटी क्रिएटिव फाउंडेशन द्वारा आयोजित 5वां खेल, सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम ‘प्रारंभ 2025’ का शुभारम्भ किया। उन्होंने युवा वर्ग में खेल, सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन समाज के वंचित वर्गों की मदद के प्रति उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने लोगों को नशे से दूर रहने, अपने नैतिक मूल्यों का पालन करने और अपनी समृद्ध पहाड़ी संस्कृति के साथ अपनी जड़ों से हमेशा जुड़े रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने पहाड़ी होने पर गर्व होना चाहिए और अपनी असली पहचान व जड़ों को सहेजकर आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना चाहिए।
श्री ठाकुर ने कहा कि ‘प्रारंभ’ जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को खेल, सांस्कृतिक और बौद्धिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करते हैं। ये कार्यक्रम अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास विकसित करने में भी मदद करते हैं। उन्होंने फाउंडेशन की सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क भागीदारी, योग्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और युवाओं में नशा मुक्ति अभियान के प्रति जागरूक करनेे जैसी पहलों की सराहना की।
शिक्षा मंत्री ने क्रिएटिव फाउंडेशन की अन्य चैरिटेबल गतिविधियों जैसे रक्तदान शिविर और कैंसर अस्पताल में लंगर आयोजन की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रयास जरूरतमंद लोगों के कल्याण के प्रति फाउंडेशन की प्रतिबद्धता को दर्शाता हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि फाउंडेशन भविष्य में भी इसी प्रकार पीढ़ितों और जरूरतमंदो की सहायता के लिए इसी प्रकार के कार्य करता रहेगा और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।
मंत्री ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ युवाओं के समग्र विकास को बढ़ावा देना आवश्यक है ताकि वे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हों। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साह, ऊर्जा और कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, आर्म रेसलिंग और ई-स्पोर्ट्स जैसे खेलों तथा सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी।
क्रिएटिव फाउंडेशन के संस्थापक हितेश सिंह चौहान ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया और फाउंडेशन की गतिविधियों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर सनबीम विद्यालय के अध्यक्ष रजत चौहान, पार्षद अंकुश वर्मा, शिक्षा मंत्री के मीडिया ओएसडी गुलशन दीवान, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव तुषार स्तान, फाउंडेशन के सदस्य, शिक्षक, छात्र और स्थानीय समुदाय के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने मंडी, कुल्लू और किन्नौर में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की...

Spaka Newsप्रभावित परिवारों के लिए त्वरित राहत और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला मंडी, कुल्लू और किन्नौर में लगातार भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने प्रभावित जिला के उपायुक्तों से व्यक्तिगत रूप से बात कर क्षति की […]

You May Like