प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में ऑनलाइन होंगे सभी कैश काउंटर,लाइनों में खड़े रहने व जेब कतरो से लोगो को मिलेगी निजात….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला : हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े हस्पताल आईजीएमसी में लोगो को पैसे जमा कराने के लिए लंबी लाइनों में खड़े रहने की समस्या से निजात मिलने जा रही है। आईजीएमसी प्रशासन अस्पताल के सभी कैश काउंटर को कैश लेस करने जा रही है इसको लेकर प्रशासन ने अस्पताल में स्थित एसबीआई बैंक की शाखा से टाइअप कर लिया है। जल्द ही लोगो को आईजीएमसी में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलने वाली है इसको लेकर आईजीएमसी प्रशासन की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी है। IGMC हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है ऐसे में यहां प्रदेश भर के लोग पहुंचते है जिससे लोगो को फीस जमा कराने के लिए लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है इसी के साथ इसी भीड़ में शातिर भी लोगो की जेब पर हाथ साफ करने के लिए घात लगाए बैठे रहते थे।

आईजीएमसी के एमएस राहुल राव ने बताया कि IGMC प्रशासन ने हॉस्पिटल के सभी केश केन्द्रों व हॉस्पिटल में सभी दुकानों को ऑनलाइन करने का फैसला किया है जिसको लेकर अस्पताल में मौजूद SBI शाखा के साथ टाइअप कर लिया गया है। इससे लोगो को लंबी लाइनों में लगने व जेब कतरो से जेब कटने के डर से निजात मिलेगी और पेमेंट आसानी से करने की सुविधा मिलेगी। उन्होने बताया कि शुरुआती तोर यह सुविधा कैश केंद्रों व दुकानों पर की गई है लेकिन अगर इसके परिणाम अगर अच्छे निकलते है तो आने वाले समय मे अस्पताल में जहां भी डिजिटलाइजेशन संभव होगी वहां ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।


Spaka News
Next Post

HPAS निशांत ठाकुर होंगे आपदा आंकलन करने पहुंची केंद्रीय टीम के साथ नोडल ऑफिसर.

Spaka NewsSpaka News

You May Like