जिस काॅलेज से की पढ़ाई उसी में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्त हुई टीहरा की शिल्पा ठाकुर..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

कड़ी मेहनत और कुछ करने का जज़्बा इंसान को सफलता के मुकाम पर पहुंचाने से नहीं रोक सकता ऐसा ही कर दिखाया शिल्पा ठाकुर ने । उपमंडल धर्मपुर की ग्राम पंचायत कोट के गांव बांदल की शिल्पा ठाकुर ने कॉलेज केडर के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा पास कर अपना अपने क्षेत्र का तथा माता-पिता व गुरुजनों का नाम रोशन किया है।शिल्पा ठाकुर का जन्म वर्ष 1991 में टीहरा पंचायत के छूहडा गांव में हुआ। उनके पिता स्वर्गीय बीरबल ठाकुर कला अध्यापक थे तथा माता रक्षा देवी केंद्रीय मुख्य शिक्षक के पद से सेवानिवृत हुई है । इन्होंने मैट्रिक की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरा व जमा दो देवधार टिहरा से पास की है। । इन्होंने आगे की पढ़ाई स्नातक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर , एम एस सी पर्यावरण विज्ञान केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश व एमफिल केंद्रीय विश्वविद्यालय पंजाब से वर्ष 2016 मे पास की। इन्होंने वर्ष 2017 में आईसीएआर नेट की परीक्षा व वर्ष 2018 में यूजीसी नेट की परीक्षा पास की ।
वर्तमान समय में ये हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में अपनी सेवाएं दे रही थी तथा कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल से डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रही है।अभी हाल ही में इनका चयन हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर परियावरण विज्ञान के पद पर हुआ जिसमे इन्होंने प्रदेश भर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। सरकार ने इनकी नियुक्ति राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में की है ।जिसकी अनुपालना में इन्होंने 3 अप्रैल 2023 को अपना कार्यभार संभाल लिया है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है। इनकी इस नियुक्ति से ग्राम पंचायत टिहरा व कोट के शिक्षाविदों ने खुशी व्यक्त की है तथा इनके उज्वल भविष्य की कामना की है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : इन चेहरों को मिली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मीडिया व सोशल मीडिया कमेटी और इलेक्शन कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी.

Spaka NewsSpaka News

You May Like