हिमाचल प्रदेश पुलिस के नारकोटिक्स सेल ने जम्मू कश्मीर निवासी 25 वर्षीय युवक से पौने दो किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपित को स्थानीय दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया और यहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
नारकोटिक्ससेल को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक चरस की खेप लेकर कालू दी हट्टी में शनि मंदिर के पास खड़ा है। पुलिस के विशेष दस्ते ने सब इंस्पेक्टर मदन लाल के नेतृत्व में दबिश दी और राकेश कुमार निवासी सदरुन डाकघर व तहसील वनी जिला कठुआ (जम्मू कश्मीर) से एक किलो 774 ग्राम चरस बरामद की। आरोपित वर्तमान में कुल्लू जिले के गांव वदाह में रहता है व यहीं से चरस का कारोबार चला रहा था। डीएसपी गुरवचन सिंह ने इस बाबत पुष्टि की है।
तलाशी के दौरान पुलिस को युवक के पास से 1 किलो 774 ग्राम चरस बरामद हुई। बरामद नशे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार लाख के करीब बताई जा रही है।
वहीं, पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया गया है। जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी गुरुवचन सिंह ने की है।