हिमाचल: 25 साल के युवक से बरामद की पौने दो किलोग्राम चरस संग पकड़ा गया……………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश पुलिस के नारकोटिक्स सेल ने जम्मू कश्मीर निवासी 25 वर्षीय युवक से पौने दो किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपित को स्थानीय दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया और यहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

नारकोटिक्ससेल को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक चरस की खेप लेकर कालू दी हट्टी में शनि मंदिर के पास खड़ा है। पुलिस के विशेष दस्ते ने सब इंस्पेक्टर मदन लाल के नेतृत्व में दबिश दी और राकेश कुमार निवासी सदरुन डाकघर व तहसील वनी जिला कठुआ (जम्मू कश्मीर) से एक किलो 774 ग्राम चरस बरामद की। आरोपित वर्तमान में कुल्लू जिले के गांव वदाह में रहता है व यहीं से चरस का कारोबार चला रहा था। डीएसपी गुरवचन सिंह ने इस बाबत पुष्टि की है।

तलाशी के दौरान पुलिस को युवक के पास से 1 किलो 774 ग्राम चरस बरामद हुई। बरामद नशे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार लाख के करीब बताई जा रही है।

वहीं, पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया गया है। जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा  गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी गुरुवचन सिंह ने की है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल : LPG की कीमत में हुई भारी कटौती,जानें नया रेट ..............................

Spaka Newsआज सरकारी तेल कंपनियों द्वारा रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों को कम करने का ऐलान किया गया है। यह ऐलान ठीक बजट सत्र से पहले किया गया है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में बीते दो माह से लगातार बढ़ रहे व्यवसायिक एलपीजी सिलिंडरों के दाम इस बार 91.50 […]

You May Like