हिमाचल : LPG की कीमत में हुई भारी कटौती,जानें नया रेट …………………………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

आज सरकारी तेल कंपनियों द्वारा रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों को कम करने का ऐलान किया गया है। यह ऐलान ठीक बजट सत्र से पहले किया गया है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में बीते दो माह से लगातार बढ़ रहे व्यवसायिक एलपीजी सिलिंडरों के दाम इस बार 91.50 रुपए कम हो गए हैं। इस माह व्यवसायिक उपभोक्ताओं को 2080 रुपए प्रति सिलिंडर व्यवसायिक एलपीजी लेने के लिए चुकाने पड़ेंगे।

घरेलू सिलिंडरों के लगातार चौथे माह भी दाम नहीं बढ़े है। नवंबर 2021 के दाम ही फरवरी 2022 में भी लागू रहेंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को 1002 रुपए में सिलिंडर मिलेगा। पहल योजना से जुड़े उपभोक्ताओं को 31.83 रुपए की सब्सिडी बैंक खाते में वापस मिलेगी।

अपने शहर में गैस सिलेंडर की नई कीमतें जानने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट यानी आईओसीएल (IOCL) की वेबसाइट cx.indianoil.in/webcenter/portal/Customer/pages_productprice पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट पर राज्य, जिला और डिस्ट्रीब्यूटर सेलेक्ट करके सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको आप शहर के गैस सिलेंडर की रेट लिस्ट पता चल जाएगी। र


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चुराह नौजवान सभा द्वारा तहसीलदार को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा, जाने उनकी क्या मांगे हैं

Spaka Newsचुराह नौजवान सभा के संयोजक अधिवक्ता हेमराज ने बताया कि पिछले लगभग 4 सालों से चुराह के नकरोड़ में एक उप-तहसील खोलने की मांग उठाई जा रही है जोकि जनता के लिए फायदे की बात है l चुराह के 25 पटवार वृतों में से नकरोड़ से सटे 12 पटवार […]

You May Like