हिमाचल : नदी में कूदे व्यक्ति को बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गया युवक

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू : जिला के साथ लगते मौहल के समीप ब्यास नदी में एक युवक ने छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि युवक ने इस दौरान नशा किया था। घटना के दौरान कुछ लोगों ने युवक को देख लिया और तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। 

वहीं इस दौरान एक व्यक्ति ने युवक को नदी में बहता देख, नदी में कूदकर युवक को करीब आधे घंटे पकड़ कर रखा। जिसके बाद रेस्क्यू दल ने युवक को रेस्क्यू किया। इस दौरान पुलिस और दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के अधिकारी सरणपत ने बताया कि युवक के नदी में फंसे होने की सूचना मिली थी। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को सुरक्षित बचा लिया गया।   

युवक की पहचान ललित कुमार निवासी कुल्लू के रूप में हुई है। युवक ने नदी में कूदने को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। उधर, मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि युवक के नदी में छलांग लगाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : 13 साल की नाबालिग छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम ...................................

Spaka Newsराजधानी शिमला में 13 साल की एक लड़की ने फंदा लगाकर जान दे दी। इस घटना से परिवार गम में डूब गया है। किशोरी के आत्मघाती कदम उठाने से लोग सहम गए हैं। मामला शनिवार की शाम लक्कड़ बाजार चौकी के अंतर्गत पगोग गांव में पेश आया। पुलिस सूत्रों […]

You May Like