बाहरी राज्य से आकर शिमला में चिट्टा बेचने के मामले में पुलिस ने एक युवक काे गिरफ्तार किया है। बीते बुधवार देर शाम काे पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम काे सूचना मिली की राम बाजार स्थित एक होटल में एक टूरिस्ट ठहरा हुआ है। वह यहां पर चिट्टे काे बेचने का काम कर रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम हाेटल के इस कमरे में पहुंची।
राजधानी शिमला के एक होटल में पर्यटक को चिट्टा सप्लाई करने पहुंचे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान रितिक निवासी हाउस नंबर 2005, ए 3 बेरी बाग सुकुपुरा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई है। पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईयू) को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपित राम बाजार स्थित एक होटल में चिट्टे की सप्लाई करने वाला है। पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पुलिस ने इसके पास से 29.59 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। देर शाम पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इसके कनेक्शन को ढूंढने में जुट गई है। यह कहां से चिट्टा लाता था और किन किन लोगों को इसकी सप्लाई करता था। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले में अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।