हिमाचल : गाड़ी पार्किंग को लेकर पीट दिया युवक, HPU के छात्रों ने दरवाजे पर फेंके पत्थर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला जिले के समरहिल चौकी के तहत पडऩे वाले सांगटी में पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रों ने गाड़ी पार्क करने को लेकर उपजे विवाद के बाद स्थानीय युवक की पिटाई कर दी।

छात्रों पर पिटाई, गालीगलौज करने और पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया गया है।पुलिस को दी शिकायत में युगल ठाकुर पुत्र माधो राम निवासी कौशल्या भवन मध्य सांगटी समरहिल ने बताया कि वह शनिवार रात सवा नौ बजे दोस्त संदीप के साथ सांगटी में कार को पार्क कर रहा था।

इस दौरान वहां पहुंचे चार छात्रों ने उनसे बहस कर पिटाई कर दी। उसके बाद रात सवा 11 बजे करीब 150 छात्र एक साथ उनके घर के गेट पर आए और गेट पर लातें मारनी शुरू कर उनके दरवाजे पर पत्थर भी फेंके।

इस दौरान उसे जान से मारने और कार जलाने की धमकी भी दी। युवक काफी देर तक परिवार को भी धमकाते रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : बर्फ पर फिसलकर गहरी खाई में गिरी पर्यटक युवती, रेस्क्यू किया लेकिन नहीं बचा सके जान ..................

Spaka Newsलाहौल स्पीति जिला के कोकसर में एक महिला पर्यटक की हिमस्खलन में फिसलने से मौत हो गई है. इसकी सूचना मिलने पर पर्यटक को रेस्क्यू करने के लिए प्रशासन शुरू कर दिया था. महिला को रेस्क्यू करने के बाद पर्यटक को अस्पताल में भर्ती कराने ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते […]

You May Like