शिमला जिले के समरहिल चौकी के तहत पडऩे वाले सांगटी में पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्रों ने गाड़ी पार्क करने को लेकर उपजे विवाद के बाद स्थानीय युवक की पिटाई कर दी।
छात्रों पर पिटाई, गालीगलौज करने और पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया गया है।पुलिस को दी शिकायत में युगल ठाकुर पुत्र माधो राम निवासी कौशल्या भवन मध्य सांगटी समरहिल ने बताया कि वह शनिवार रात सवा नौ बजे दोस्त संदीप के साथ सांगटी में कार को पार्क कर रहा था।
इस दौरान वहां पहुंचे चार छात्रों ने उनसे बहस कर पिटाई कर दी। उसके बाद रात सवा 11 बजे करीब 150 छात्र एक साथ उनके घर के गेट पर आए और गेट पर लातें मारनी शुरू कर उनके दरवाजे पर पत्थर भी फेंके।
इस दौरान उसे जान से मारने और कार जलाने की धमकी भी दी। युवक काफी देर तक परिवार को भी धमकाते रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।