हिमाचल : बर्फ पर फिसलकर गहरी खाई में गिरी पर्यटक युवती, रेस्क्यू किया लेकिन नहीं बचा सके जान ………………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

लाहौल स्पीति जिला के कोकसर में एक महिला पर्यटक की हिमस्खलन में फिसलने से मौत हो गई है. इसकी सूचना मिलने पर पर्यटक को रेस्क्यू करने के लिए प्रशासन शुरू कर दिया था. महिला को रेस्क्यू करने के बाद पर्यटक को अस्पताल में भर्ती कराने ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम ताेड़ दिया.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चेक पोस्ट सिस्सू के पास 5 बजे शाम को सूचना दी गई कि जयपुर की रहने वाली 24 वर्षीय आकांक्षा कोकसर के समीप प्राकृतिक झरने के साथ लगते हिमस्खलन प्रॉन क्षेत्र में पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिर गई है और बर्फ के नीचे दबी हुई है. प्रशासन ने सूचना मिलते ही आईटीबीपी कारगा, पुलिस, अग्निशमन, स्थानियों लोगों की टीम बनाकर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया है. रेस्क्यू कार्य को अंजाम देना भी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि हिमस्खलन प्रॉन एरिया है.

जिलाधीश नीरज कुमार ने बताया कि प्रशासन के पास जैसे ही सूचना प्राप्त हुई रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रशासन ने जगह जगह लोगों को ऐसे हिमस्खलन प्रॉन एरिया में न जाने से सबंधित है. अभी मनाली लेह मार्ग भी बहाल नहीं हो पाया क्योंकि अभी तक इसमें आर्मी और बीआरओ की ओर से अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं है. मौसम बदलाव के कारण बर्फीले क्षेत्र में आज कल फिसलन बनी हुई है और हिमस्खलन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मनाली-लेह मार्ग तभी खोला जाएगा जब सारी प्रक्रियाएं पूरी होंगी.


Spaka News
Next Post

हादसा : पत्नी और बेटी को लेकर ससुराल आया था व्यक्ति, कार के खाई में गिरने से मौत

Spaka Newsसुंदरनगर: निहरी पुलिस चौकी के निर्धारित क्षेत्र कमाद में रविवार को ससुराल में पत्नी और बेटी के सामने शिमला निवासी की कार के खाई में गिरने से मौत हो गई। ससुरालियों और लोगों की मदद से घायल को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में […]

You May Like