हिमाचल : बच्चों ने बर्थडे पार्टी में पी शराब, नशे में धुत जमकर किया हंगामा………….

Avatar photo Spaka News
Spaka News

 सुंदरनगर क्षेत्र में जन्मदिवस की पार्टी मनाना तीन नाबालिगों को मंहगा पड़ गया है। शराब के नशे में सोमवार को धुत 2 नाबालिगों ने जलशक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर खूब तमाशा किया। नशे में आपे से बाहर एक लड़की खुद को संभाल ही नही पा रही थी और बारिश के कीचड़ में गिरती पड़ती हर आने-जाने वाले के सामने हास्य का पात्र बनी। इन युवाओं को नशे में देखकर कुछ लोगों ने वीडियो भी बना डाला।तीनों नाबालिग महादेव क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। इनमें एक लड़की के पिता मिस्त्री का काम करते हैं। घटना के समय वहां मौजूद बीडीसी सदस्य महेश शर्मा ने तीनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया और उनके स्वजनों को भी सूचित किया। इनमें से एक लड़की ने बताया कि बीते रविवार को उसका जन्मदिवस था। सभी दोस्तों ने पार्टी करने का मन बनाया और ठेके से शराब की एक बोतल ली और एक एकांत जगह बैठकर उसे पी लिया। हालांकि उसने शराब नही पी। थोड़ी देर में शराब ने रंग दिखाना शुरू किया तो नशा सर चढ़कर बोलने लगा। हिलते डुलते जलशक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर पहुंचे। लेकिन हालत सही नही थी और लड़का-लड़की कीचड़ के पानी में गिर गए। इसी दौरान उन्हें देखकर लोगों का वहां तांता लग गया।

पुलिस करेगी शराब बेचने वाले पर कार्रवाई

वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि नाबालिग को शराब बेचना कानूनी अपराध है। इन बच्चों ने जहां से भी शराब खरीदी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Spaka News
Next Post

सरकारी कर्मचारियों की तैनाती व तबादलों के संबंध में नए दिशा-निर्देश जारी

Spaka Newsराज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विभिन्न विभागों में सरकारी कर्मचारियों की तैनाती और तबादलों से संबंधित सभी मामले, जिन पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के विचार की आवश्यकता है, उन पर महीने के अंतिम चार कार्य दिवसों में विचार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि […]

You May Like