हिमाचल : जल शक्ति विभाग का कारनामा, नल लगे नहीं ,थमा दिया बिल,जाने पूरा मामला …………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बिलासपुर के लोगों के उस समय होश उड़ गए जब जल शक्ति विभाग ने बिना नल लगे पानी का बिल थमा दिया। बिना नल लगे पानी का बिल देख लोग परेशान हो गए। वहीं साथ ही मामले के बाद जलशक्ति विभाग पर सवाल उठने लगे हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने वर्तमान सरकार के दावों की पोल खोलते हुए बताया है कि जल शक्ति विभाग द्वारा लाखों रुपए व्यय करके बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर हर घर को नल देने की बात कह रही है। लेकिन वास्तविकता इससे परे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भी अपनी रैलियों में जल शक्ति विभाग के कामों के लिए वर्तमान जयराम सरकार को शाबाशी देते थकते नहीं है।

ग्रामीण क्षेत्रों में इसके विपरीत स्थिति देखने को मिल रही है। उन्होंने पत्रकारों को कुछ बिलों की प्रतियां दिखाते हुए बताया कि ऐसे बिल हैं, जहां पर नल नहीं लगे हैं लेकिन फिर भी बिल आ रहे हैं। जितना पैसा वर्तमान जय सरकार राम सरकार ने जल शक्ति विभाग के होर्डिंग लगाने में व्यय किया है। उतना लोगों को नल लगाकर पानी देने के लिए किया होता तो आज हर हर व्यक्ति के घर में नल लगा होता।

वास्तव में यह सब कुछ झूठ का पुलिंदा है और इसमें करोड़ों रुपयों का घोटाला हुआ है। उन्होंने बताया कि जैसे ही कांग्रेस सरकार का गठन होगा इस सारे घोटाले की जांच करवाई जाएगी और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में एक लाख सरकारी नौकरी और OSP को बहाल किया जाएगा...........

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में 1 लाख सरकारी नौकरियों के रिक्त पद भरने व पुरानी पेंशन योजना OPS) को लागू किया जाएगा।। शुक्रवार को सोलन के ठोड़ो मैदान में आयोजित कांग्रेस की परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव […]

You May Like

Open

Close