आउटसोर्स कर्मियों से घर में करवाया जा रहा काम, इंकार पर नौकरी से निकाला

Avatar photo Spaka News
Spaka News

शिमला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में आउटसोर्स के तहत कार्यरत तीन कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी पर आरोप लगाया है कि उन्हें अपने घर के कामों के लिए बाध्य किया जा रहा है। उनका आरोप है कि उनकी ड्यूटी सेक्रेटरी  के घर में घरेलू कार्यों के लिए लगाई गई है। ऐसे में जब उन्होंने इस कार्य को करने से मना किया तो उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के इन 3 कर्मचारियों ने शुक्रवार को शिमला में पत्रकारों को बताया कि यह कर्मचारी आउटसोर्सिंग  के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत है। उनकी ड्यूटी अब स्वास्थ्य सचिव के घर में घरेलू कार्यों के लिए लगाई गई है। कर्मचारियों के अनुसार उन्होंने घरेलू कार्य को करने से जब मना किया तो उन्हें अब नौकरी से हाथ धोने की नौबत आ गई है। 

ऐसे में इन कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से नौकरी बचाने की गुहार लगाई है। तीन कर्मचारियों में एक महिला भी शामिल है। इनका कहना है कि वे एकल महिला है और इस नौकरी पर पूरी तरह निर्भर है। इसके साथ ही वह हैंडीकैप्ड  भी है, जिस कारण घरेलू कार्य को नहीं कर पाती।


Spaka News
Next Post

हिमाचल हाई कोर्ट के आदेशों का पालन ना करने पर शिक्षा सचिव की सैलरी रोकी

Spaka Newsशिमला : हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने आदेश का पूरी तरह पालन न होने पर शिक्षा सचिव को वेतन देने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने आदेश में कहा कि शिक्षा सचिव की लचर प्रणाली के लिए उन्हें जेल भेजने का आदेश पारित करने के बजाय अतिरिक्त महाधिवक्ता के […]

You May Like