हिमाचल: पति के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस थाना पहुंची महिला, कहा-पहले मारपीट की और फिर जलाने का किया प्रयास

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोलनः हिमाचल प्रदेश में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज के लिए मानसिक तथा शारीरिक रुप में प्रताड़ित करने को लेकर महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर उसे जलाने का भी प्रयास किया। मामला प्रदेश के सोलन के अंतर्गत आते महिला पुलिस थाना के तहत पड़ते बरोटीवाला क्षेत्र का है। 

इस संबंध में महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2016 में बिलासपुर जिला में हुई थी। शादी के दौरान उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था। वहीं, शादी के कुछ दिन बाद ही उसके पति ने उसे दहेज कम लाने को लेकर ताने मारने सहित शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। 

परंतु अपने परिवार तथा बेटे के बारे में सोचते हुए वह पति की हिंसा सहती रही। महिला का कहना है कि उसके ससुराल वाले हमेशा पति का ही पक्ष लेते हैं और उसे उकसाते रहते हैं। पहले भी एक बार पति से पिटाई के बाद वह कई दिन तक अस्पताल में भर्ती रही है। 

परिवार व बच्चे के बारे में सोचकर उसने डाक्टर के पास सच्चाई नहीं बताई। इसके बाद दोनों के बीच पंचायत में समझौता हुआ था। इस दौरान पति ने लड़ाई-झगड़ा तथा मरापीट ना करने का वायदा किया था परंतु बावजूद इसके आरोपित अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। 

इसके उपरांत दिसम्बर, 2021 में पति शराब के नशे में बाहर से घर आया तथा उसके साथ गाली-गलौच करने लगा। इस दौरान पति ने उसे चूल्हे में आग जलाने के लिए बोला। जब वह चूल्हे में आग जलाने लगी तो पति ने पैट्रोल की बोतल चूल्हे में डालने की कोशिश की। इस पर जब वह उसे रोकने लगी तो पैट्रोल उसके कपड़ों पर गिरा दिया और उसके कपड़ों में आग लग गई। 

हालांकि, इस बीच पति ने उसके कपड़ों में लगी आग को बुझाया परंतु इस घटना में उसकी दाहिनी टांग बुरी तरह से झुलस गई। इसके बाद पति उसे उपचार हेतु अस्पताल ले गया और रास्ते में उससे आग्रह करने लगा कि उसे बचा लेना वह आगे से ऐसा नहीं करेगा। अगले दिन वह उसे मायके छोड़ गया। 

पीड़िता कहती है कि अभी तक वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। इस बीच जब पति उसे ले जाने घर आया तो लड़ाई-झगड़े पर उतारु हो गया। महिला कहती है कि अब उसे पति पर भरोसा नहीं है। यदि वह उसके साथ गई तो वह जान से मार सकता है। उधर, महिला द्वारा दी गई शिकायत में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरु कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने की है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने पर्यटन विकास निगम के निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता की

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बुधवार सांय हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के निदेशक मंडल की 157वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के कारण प्रभावित हुए निगम के व्यवसाय को आगे बढ़ाने तथा सभी इकाइयों को लाभप्रद बनाने के लिए ठोस कदम उठाने के […]

You May Like