हिमाचल : पत्नी मेडिकल की पढ़ाई के लिए सिलैक्ट हुई तो पति ने दे दिया तलाक,जाने पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी जनपद के धनोटू थाना के तहत एक अनोखा मामला सामने आया है। घर की पुत्रवधू का चयन आयुर्वेदिक चिकित्सा की एडवांस पढ़ाई के लिए हुआ तो पति ने तलाकनामा भेज दिया। मामला पुलिस तक पहुंच गया है।

रामपुर क्षेत्र की रहने वाली आयुर्वेदिक चिकित्सक का एमडी (Doctorate of Medicine) की पढ़ाई के लिए चयन हुआ,तो तैश में आकर पति ने पत्नी को तलाकनामा (talaqnama) भेज दिया। पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर मुस्लिम वुमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज एक्ट (Muslim Women Protection of Rights on Marriage) 2019 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।   

पुलिस को दी गई शिकायत में आफताब मोहम्मद ने कहा कि उसकी बेटी की शादी शहबाज खान के साथ 2020 में हुई थी। शादी (Marriage) से पहले ही उन्होंने बेटी के पति और परिवार के अन्य लोगों को उसके आयुर्वेदिक चिकित्सा (Ayurveda Medicine) की पढ़ाई करने के बारे में अवगत करा दिया था, जिस पर उन्होंने सहमति भी जताई थी। लेकिन शादी के बाद उसके पिता और ससुर ने बेटी को दहेज (Dowry) के नाम पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसी दौरान बेटी का दाखिला(Admission) नवी मुंबई में आयुर्वेदिक चिकित्सक की एमडी की पढ़ाई के लिए हो गया। इस बात से ससुराल वालों ने बेटी को अधिक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके बाद दामाद ने बेटी को अकस्मात की तत्कालीन तलाकनामा भिजवा दिया।  


Spaka News
Next Post

प्रदेश में गत चार वर्षों में विद्युत बोर्ड में 4052 पदों पर की गई भर्तियांः जय राम ठाकुर

Spaka Newsमुख्यमंत्री ने राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के 9वें त्रैवार्षिक साधारण अधिवेशन को संबोधित कियाप्रदेश विद्युत बोर्ड सब स्टेशन अटेंडेंट के पद पर कार्यरत नॉन आईटीआई कर्मचारियों के लिए पदोन्नति सेवा काल 10 वर्ष से घटाकर 07 वर्ष करने की घोषणामुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि विकास […]

You May Like