मंडी: ताजा मामले में मंडी जिले की बल्ह पुलिस की टीम ने डड़ौर-नागचला फोरलेन पर एक ब्लड बैंक सोसायटी की एंबुलेंस से गुप्त सूचना के आधार पर 712 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी एंबुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बल्ह थाना पुलिस की टीम थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में सोमवार शाम डड़ौर-नागचला फोरलेन पर मौजूद थी उसी दौरान टीम को सूचना गुप्त सूचना मिली कि कुल्लू की ओर से ब्लड बैंक सोसायटी कुल्लू के नाम से पंजीकृत एंबुलेंस HP34C-3068 में चरस की खेप रखी है. उस दौरान जब एंबुलेंस को तलाशी के लिए रोका गया तो एंबुलेंस से 712 ग्राम चरस बरामद की गई.
बतौर रिपोर्ट्स, पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद जब एंबुलेंस चालक से चरस के बारे में पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। आरोपी की पहचान ध्यान सिंह पुत्र पोशु राम निवासी बंजार कुल्लू के रूप में हुई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा और रिमांड हासिल कर आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।