हिमाचल में बेकाबू ट्रक ने मचाया कहर, वाहनों को रौंदते हुए दर्जनों दुकानों को लिया चपेट में…..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पंजाब के गढ़शंकर से बाथड़ी औद्योगिक क्षेत्र की तरफ जा रहे बेकाबू ट्रक ने दर्जनों दुकानों व सड़क किनारे वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया है। हादसे में जहां कंडक्टर ने ट्रक से कूदकर जान बचाई, तो वहीं ड्राइवर भी सुरक्षित है। ब्रेक फेल होने के चलते हादसे में ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। 

वहीं, दुकानदारों व वाहन चालकों का भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को अपने साथ टाहलीवाल चौकी ले गई, जहां पर ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह गढ़शंकर से पंजाब नंबर का ट्रक बाथड़ी औद्योगिक क्षेत्र जा रहा था। बाथड़ी बाजार पहुंचने से पहले ही अचानक ट्रक की ब्रेक फेल हो गई। ब्रेक फेल होते ही कंडक्टर चलते ट्रक से कूद गया। 

वहीं अनियंत्रित हो चुके ट्रक को ड्राइवर ने काफी संभालने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक ने दर्जनों दुकानों व सड़क किनारे खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते कुछ देर तक बाथु बाजार में चीख पुकार मच गई। दुकानदार दिनेश कुमार ने बताया कि वह सुबह दुकान के बाहर खड़ा था कि अचानक एक ट्रक अनियंत्रित होकर आया और उसकी दो दुकानों सहित दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। 


Spaka News
Next Post

प्रदेश में 74.50 लाख आबादी को रियायती दरों पर उपलब्ध करवाया जा रहा खाद्यान्न

Spaka Newsप्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के 30.27 लाख पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा राशन हर व्यक्ति को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने और गुणवत्ता युक्त राशन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार प्रदेश में लोगों को रियायती दरों पर खाद्यान्न उपलब्ध करवा राज्य में कल्याणकारी सरकार के अपने […]

You May Like