हिमाचल : तिरंगे में लिपटकर घर पहुंची जवान की पार्थिव देह, उपचार के दौरान निधन, इलाके में शोक की लहर …….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी: उपमंडल की ग्राम पंचायत गलू के गांव दुल के 27 वर्षीय सैनिक अमित कुमार की चंडीगढ़ के कमांड हॉस्पिटल में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सैनिक अमित कुमार की ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद अमित का उपचार चंडीगढ़ के कमांड से चल रहा था। यहां शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।         

सैनिक अमित कुमार की मौत के बाद समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। रविवार सुबह पार्थिव देह को उनके गांव दुल लाया गया। जैसे ही अमित कुमार का पार्थिव देह तिरंगे से लिपटी गांव पहुंची, यहां मौजूद हर किसी की आंखे नम हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। सेना के जवानों द्वारा उन्हें सलामी दी गई व राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 

अमित कुमार के पिता होशियार सिंह लोक निर्माण विभाग जोगिंदर नगर के अंतर्गत बेलदार के पद पर कार्यरत हैं। उनकी माता गौरी गृहणी हैं तथा छोटा भाई मनीष प्लंबर का काम करता है। जवान बेटे को खोने के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल में बेकाबू ट्रक ने मचाया कहर, वाहनों को रौंदते हुए दर्जनों दुकानों को लिया चपेट में.....

Spaka Newsपंजाब के गढ़शंकर से बाथड़ी औद्योगिक क्षेत्र की तरफ जा रहे बेकाबू ट्रक ने दर्जनों दुकानों व सड़क किनारे वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया है। हादसे में जहां कंडक्टर ने ट्रक से कूदकर जान बचाई, तो वहीं ड्राइवर भी सुरक्षित है। ब्रेक फेल होने के चलते हादसे में […]

You May Like