हिमाचल : चाचा ने दराट के हमले से भतीजे को उतारा मौत के घाट,जाने पूरा मामला …….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बिलासपुर : पुलिस थाना घुमारवीं के तहत संडियार पंचायत के गांव सियोथा में वीरवार देर रात चाचा ने अपने भतीजे की दराट से काटकर हत्या कर दी है। इस खबर ने क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैला दी है। मामला देर रात करीब 11:30 का है। पुलिस को संडियार पंचायत की प्रधान सुमन चंदेल की तरफ से जानकारी मिली की गांव सियोथा में कोई लड़ाई हो गई है। जब पुलिस टीम यह जानने मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां बेसुध अवस्था में एक व्यक्ति पड़ा हुआ है जो सांस भी नहीं ले रहा है। इस पर पुलिस ने पंचायत की प्रधान को सारी बात बताई और वह भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने सारे मामले की पूछताछ की और अरविंद उर्फ गीका के हत्यारे जगदीश चंद को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि उन्हें लड़ाई झगड़े की जानकारी मिली थी, उसके बाद वह मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि अमित कुमार ने पुलिस दी शिकायत में बताया कि वह स्थानीय निवासी है। अमित ने पुलिस को बताया कि जब वह रात को सो रहा था तो प्रधान का फोन उन्हें आया और कहा कि जगदीश और अरविंद के बीच कुछ झगड़ा हुआ है और इसका पता करें। जब अमित अरविंद के घर गया तो वो घर पर नहीं था। इसके बाद वह उसे ढूंडता हुअा बरठीं छत्त सड़क की तरफ बढ़ा तो वहां गुलशन व प्यास सिंह उसे वहां से आते हुए नजर आए और वहीं पास में लगे हैंडपंप के पास हरिराम के घर के नजदीक उन्हें अरविंद गिरा हुआ मिला, जो किसी तरह की हरकत नहीं कर रहा था और उसके दोनों बाजुओं को किसी तेजधार हथियार से काटा हुआ था।

इस बात की जानकारी अमित ने प्रधान को दी और बीडीसी श्रवण जम्वाल को भी बताया। उसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घुमारवीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और आरोपित जगदीश चंद सुपुत्र प्यार चंद निवासी सियोथा को गिरफ्तार कर लिया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में कार हादसा: शादी में शामिल होने गए लोगों की कार खाई में समाई,2महिलाओं सहित3की मौत..................

Spaka Newsशिमला : रामपुर उपमण्डल के तकलेच इलाके में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 2 महिलाओं सहित 3 लोगों की मौत हो गई। यहां काशापाट-तकलेच सम्पर्क मार्ग पर पुने नामक स्थान पर छह लोगों से भरी कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में जान […]

You May Like