हिमाचल में पंचकूला के दो युवक चरस के साथ गिरफ्तार ,एक नाबालिग भी शामिल…….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पुलिस ने पंचकूला के रहने वाले कार सवार तीन व्यक्तियों से 136 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक आरोपी नाबालिग है।   

जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम सोमवार शाम चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 पर पुंघ में नाके पर मौजूद थी और हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान मंडी से बिलासपुर की तरफ जा रही चंडीगढ़ नंबर की एक कार में सवार तीन लोगों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 136 ग्राम चरस बरामद की गई।

वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान (40) बलबीर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह जिला पंचकुला, (18) सोभित सनवाल पुत्र रमेश सनवाल जिला पंचकूला व एक अन्य आरोपी की (17) नाबालिग के रूप में हुई है।

मंगलवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों के कब्जे से 136 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरा नाबालिग है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल सड़क हादसा:अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, चालक गंभीर रूप से घायल.......

Spaka Newsमंडी : हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत ग्राम पंचायत सलवाना के खनोखर गांव में एक कार गहरी खाई […]

You May Like