हिमाचल सड़क हादसा:अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, चालक गंभीर रूप से घायल…….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी : हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत ग्राम पंचायत सलवाना के खनोखर गांव में एक कार गहरी खाई में गिर गई। जिस कारण कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। 

जानकारी के अनुसार इंद्र सिंह गांव नालग कार पर सवार होकर देर रात अपने घर की ओर जा रहा था।

इसी दौरान खनोखर के समीप पहुंचने पर कार अनियंत्रित होकर करीब 100 से 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी।

जैसे ही स्थानीय लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को खाई से बाहर निकाल सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी अस्पताल शिमला रैफर कर दिया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि कार के खाई में गिरने से चालक घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला रैफर किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दुर्घटना से संबंधित मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


Spaka News
Next Post

राज्य ने पिछले 75 वर्षों में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की हैः मुख्यमंत्री

Spaka Newsचम्बा जिला के चुवाड़ी में 162 करोड़ रुपये की 22 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए मुख्यमंत्री ने चुवाड़ी में आयोजित 73वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव की अध्यक्षता की मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आज चम्बा जिला के भटियात विधानसभा क्षेत्र के चुवाड़ी में हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष […]

You May Like