दो कारों में टक्कर में चालक की मौत, पांच सैलानी घायल…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू: हिमाचल के कुल्लू जिले के मुख्यालय 12 किलोमीटर दूर रायसन के पास दो कारों में टक्कर हो गई है। हादसे में कार चालक की मौत हो गई है। जबकि पांच पर्यटक घायल हो गए हैं। पुलिस ने केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार शनिवार को करीब पौने 12 बजे कुल्लू-मनाली हाईवे तीन पर स्थित कैच फैक्टरी रायसन के पास दो कारों एचपी 01एम 3182 और पीबी-01 सी-1905 की आपस में टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद सदर थाना कुल्लू की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान कार चालक 24 वर्षीय गगन पुत्र परसराम गांव कुकलाह तहसील बालीचौकी जिला मंडी की मौत हो गई। जबकि हादसे में तीन महिला व दो पुरुष घायल हो गए हैं। इनमें 32 वर्षीय कार चालक जोग राज निवासी गुरु गोविंद सिंह नगर गलवाली गेट अमृतसर पंजाब, 38 वर्षीय अभिषेक अरुण निवासी सीएनजी गैस स्टेशन एलबीएस मार्ग पश्चिम मुंबई, 56 वर्षीय आशा शंकर लातेरे निवासी सीएनजी गैस स्टेशन एलबीएस मार्ग पश्चिम मुंबई, 64 वर्षीय सुनंदा अरुण निवासी सीएनजी गैस स्टेशन एलबीएस मार्ग पश्चिम मुंबई और 35 वर्षीय अभिषेक अबोली निवासी सीएनजी गैस स्टेशन एलबीएस मार्ग पश्चिम मुंबई शामिल हैं। एसपी कुल्लू का कार्यभार देख रहे एएसपी एनएच नेगी ने कहा कि घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वीडियो वायरल: पड़ोसियों की बहस बनी जानलेवा, तभी नीचे गिर गया बुजुर्ग, जाने पूरा मामला ..........

Spaka Newsमंडी: हिमाचल प्रदेश में एक अजब वाक्या हुआ है। दो परिवार आपस में झगड़ रहे थे। आमने-सामने से जमकर बहसबाजी हो रही थी। इनमें से एक परिवार दूसरे का वीडियो बना रहा था। तभी वहां मौजूद बुजुर्ग को चक्कर आता है और उनकी मौत हो जाती है। यह सारा […]

You May Like