हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में ट्रैकिंग पर निकले दाड़ी और धर्मशाला के दोनों युवकों के शव आठवें दिन ठठारना में एक पहाड़ी के नीचे मिले हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और पुलिस द्वारा शवों को धर्मशाला लाने की आगामी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवकों की मौत पहाड़ी से गिरने के कारण हुई है।
नवीन कुमार (44) पुत्र हरि सिंह निवासी दाड़ी व हरसिमरनजीत (34) पुत्र परमजीत सिंह निवासी गुरुद्वारा रोड धर्मशाला बीते सोमवार को घर से ट्रैकिंग के लिए निकले थे। जब वे मंगलवार तक घर वापस नहीं आए तो परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना पुलिस में दी। दोनों के मोबाइल फोन भी बंद थे। कॉल डिलेट की जांच में पता चला था कि उन्होंने सोमवार को जिला मंडी के अपने एक दोस्त को फोन करके ठठारना से चंबा का रास्ता पूछा था।
उसके बाद से पुलिस की रेस्क्यू टीम ठठारना व आसपास के क्षेत्र में उनकी तलाश कर रही थी। सोमवार सुबह रेस्क्यू टीम को दोनों युवकों के शव एक पहाड़ी के नीचे मिले। सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि लापता युवकों के शव ठठारना में एक पहाड़ी के नीचे मिले हैं।