सिरमौर जिले के शिलाई और पांवटा साहिब उपमंडल में 2 अलग-अलग मामलों में एक नाबालिग और एक युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर दोनों ही मामलों में जांच शुरू कर दी है.
दरअसल आत्महत्या का पहला मामला शिलाई उपमंडल का है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिलाई क्षेत्र के एक नाबालिग छात्र ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. 17 वर्षीय मृतक शुभम, पुत्र धूडूराम, जामना गांव का रहने वाला था. जिसने घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
मामले की पुष्टि जामना पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि मृतक छात्र 11वीं में फेस होने की वजह से मानसिक तनाव में था, जिसके चलते उसने रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उधर पुलिस ने भी मामले की जांच कर रही है. वहीं, आत्महत्या का दूसरा मामला पावंटा साहिब के नवादा पंचायत का है. यहां गुरूवाला में एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 28 वर्षीय अब्दुल खालिद के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि मानसिक तनाव के चलते युवक ने यह कदम उठाया है. हालांकि पूरी कहानी का खुलासा तो पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा. उधर, दोनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.