मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र निहरी की ग्राम पंचायत जरल की प्राथमिक पाठशाला के 59 बच्चों की जान उस समय खतरे में आ गई जब मिड-डे मील का खाना बनाते समय अचानक से प्रेशर कुकर फट गया। इस कारण प्रेशर कुकर की चपेट में आने से दो मिड-डे मील वर्कर घायल हो गई। जिन्हें स्कूल स्टाफ द्वारा 108 एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी निहरी पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर प्राथमिक पाठशाला जरल स्कूल के एक कमरे मिड-डे मील वर्कर मालती देवी पत्नी प्रकाश चंद और बजीरो देवी पत्नी सोम कृष्ण बच्चों के लिए खाना बना रही थी। लेकिन उसी दौरान प्रेशर कुकर फट गया और दोनों मिड-डे मील वर्कर घायल हो गई। प्रेशर कुकर के धमाके से मौके पर एक मिड-डे मील वर्कर बेसुध होकर गिर गई। जैसे ही घटना के बारे में स्कूल स्टाफ को पता लगा तो उन्होंने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचित कर दोनों घायलों को सीएससी पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्र के जिला रेडक्रॉस सोसायटी सर्व दिले राम ने बताया कि प्राथमिक पाठशाला जरल में मिड-डे मील का खाना बनाते समय प्रेशर कुकर फट गया। इस कारण दो मिड-डे मील वर्कर घायल हो गई है, जिनका उपचार निहरी सीएचसी में करवाया जा रहा है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।