हिमाचल में हुआ दर्दनाक हादसा,बोलैरो कैंपर गाड़ी के नाले में गिर जाने से 2 लोगों की मौत………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जिला किन्नौर के स्पीलो के पास श्रीमती ढाक नामक स्थान पर एक बोलैरो कैंपर गाड़ी के नाले में गिर जाने से 2 लोगों की मौत व 2 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में एक की पहचान लोबजंग के रूप में हुई है जबकि दूसरे की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, जबकि घायलों में चालक थुपतन (40) पुत्र दोरजे दंदुप गांव व डाकघर चांगो उप तहसील हंगरंग जिला किन्नौर व चेतन जांग्माओ (64) पुत्र सोनम छेरिंग ग्राम व डाकघर ताबो शामिल हैं। जानकारी के अनुसार बोलैरो कैंपर गाड़ी (नं.-एच.पी. 41 1057) जो ताबो से रामपुर सेब लोड करके जा रही थी, अचानक श्रीमती ढाक के पास चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा जिससे गाड़ी सड़क मार्ग से लगभग 65 मीटर नीचे कानम नाले में जा गिरी जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए।

हादसे की सूचना ग्रेफ  द्वारा दी गई, जिस पर स्पीलो ट्रैफि क इंचार्ज धर्मेंद्र अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से 2 घायल सहित 2 मृतक व्यक्तियों को नजदीक सी.एच.सी. पहुंचाया, जहां घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ रैफर किया गया है। स्पीलो ट्रैफि क इंचार्ज धर्मेंद्र ने बताया कि गाड़ी में 4 व्यक्ति सवार थे, जिनमें से 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा 2 अन्य घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ भेजा गया है। वहीं दोनों मृतक व्यक्ति मोनैस्ट्री ताबो से बताए जा रहे हैं और ये दोनों उक्त दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में ताबो से लिफ्ट लेकर रामपुर तक जा रहे थे। वहीं पुलिस अधीक्षक किन्नौर विवेक चहल ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है तथा पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल के पांवटा साहिब से 11 साल का बच्चा लापता, परिजनों ने सोशल मीडिया पर भी बेटे को ढूंढने में मदद की गुहार लगाई........

Spaka Newsजिला सिरमौर के उपमंडल के मोगीनंद से एक 11 साल का बालक लापता हो गया है। बता दे कि बच्चा सोमवार को अचानक ही घर से कहीं बाहर चला गया, जिसके बाद वह लापता बताया जा रहा है। साथ ही परिजनों ने बच्चे को ढूढ़ने की काफी कोशिश की […]

You May Like