हिमाचल के पांवटा साहिब से 11 साल का बच्चा लापता, परिजनों ने सोशल मीडिया पर भी बेटे को ढूंढने में मदद की गुहार लगाई……..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जिला सिरमौर के उपमंडल के मोगीनंद से एक 11 साल का बालक लापता हो गया है। बता दे कि बच्चा सोमवार को अचानक ही घर से कहीं बाहर चला गया, जिसके बाद वह लापता बताया जा रहा है। साथ ही परिजनों ने बच्चे को ढूढ़ने की काफी कोशिश की लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है।

परिजनों ने बातचीत में बताया कि बेटा बीते कल 5 बजे अचानक ही घर से बाहर चला गया। उन्होंने बच्चे को ढूंढने की  काफी कोशिश की लेकिन जब बच्चा नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस स्टेशन पांवटा साहिब में भी बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस व परिजन बच्चे की तलाश कर रहे है।

बताया जा रहा है कि छठी कक्षा में पढ़ने वाले किंशु पंवार को आखिरी बार पांवटा साहिब बस स्टैंड के नजदीक देखा गया है। पुलिस सीसीटीवी खंगालने में लगी हुई है। परिजनों ने सोशल मीडिया पर भी बेटे को ढूंढने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को भी बच्चा कहीं मिले या दिखाई दे तो 9736655011, 8894371234, 8894408797 पर इसकी सूचना दें।

पिछले दिनों पांवटा साहिब सेन्ट्रल बैंक में तैनात मैनेजर भी लापता हो गया था। मैनेजर को ढूढ़ने वाले के लिए 50 हजार का इनाम रखा गया था।


Spaka News
Next Post

पीएम मोदी के चंबा दौरे को लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की हार्ट अटैक से मौत ............

Spaka Newsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चंबा दौरे को लेकर वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात एक हेड कांस्‍टेबल की हृदयाघात के कारण मौत हो गई। 46 वर्षीय एचएचसी सुरजीत कुमार पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी कुनेरन थाना अंब जिला ऊना के निवासी थे व गगरेट पुलिस थाना में तैनात थे। सुरजीत कुमार वीवीआईपी […]

You May Like