हिमाचल प्रदेश के अटल टनल रोहतांग में एक पर्यटक को वाहन ओवरटेक करना महंगा पड़ गया है। ओवरटेक करते समय वाहन बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और चालक समेत अन्य कई लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, पुलिस ने वाहन चालक का 13,500 रुपये का चालान काटा है
पुलिस ने चालक को लगाया 13,500 रुपए जुर्माना
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक (SP) गुरदेव शर्मा ने बताया ही एमवी एक्ट 184, 179, 190(2) की धारा के तहत मामला दर्ज कर वाहन चालक को 13 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। अटल टनल रोहतांग के अंदर हुए इस हादसे की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है
कार सवार पर्यटकों को आईं हल्की चोटें
दिल्ली नंबर के वाहन में चालक सहित 4 पर्यटक सवार थे। इन्हें हल्की चोटें पहुंची हैं। घायल पर्यटकों को प्राथमिक उपचार दिया गया। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं। इस घटना में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक (SP) गुरदेव शर्मा ने बताया कि अटल टनल में एक गाड़ी में जा रहे व्यक्ति अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। उसी दौरान एक दिल्ली नंबर की गाड़ी ने उन्हें ओवरटेक किया। ओवरटेक के चक्कर में दिल्ली नंबर की गाड़ी का चालक नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद उसकी तेज रफ्तार गाड़ी टनल के अंदर पहले एक सिरे से टकराई फिर अचानक मुड़ी और जाकर दूसरे छोर से टकराकर रुक गई। जिस गाड़ी को ओवरटेक किया उसमें बैठे व्यक्ति के मोबाइल में यह पूरा घटनाक्रम कैद हो गया।