दर्दनाक सड़क हादसा,खाई में गिरी कार, हिमाचल के 3 युवकों की मौके पर ही मौत………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के सीमांत इलाके में एक कार हादसे में हिमाचल के तीन युवकों की मौत हो गई है। हादसा मीनस- विकासनगर सड़क मार्ग पर ईछाडी के पास हुआ है। हादसा बीती देर रात को हुआ है। हादसे में गाड़ी सड़क से अनियंत्रित होकर 500 फीट नीचे टौंस नदी में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि देर रात को हुए हादसे की जानकारी लोगों को सुबह लगी, जब उन्होंने टौंस नदी में एक लाल रंग की गाड़ी को गिरे देखा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मारुती ब्रेज़ा कार में सवार होकर तीन युवक नेरवा से विकासनगर (उत्तराखंड) की तरफ जा रहे थे। इस दौरान यह कार ईछाडी बांध से करीब छह किलोमीटर पहले दुर्घटनाग्रस्त हो कर करीब 500 फ़ीट नीचे टौंस नदी के किनारे जा गिरी। हादसा इतना भयावह था की कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का पता सिरमौर क्षेत्र के लोगों को गुरुवार सुबह उस समय लगा, जब उन्होंने खाई में एक लाल रंग के वाहन को गिरे हुए देखा। इसकी सूचना उन्होंने उत्तराखंड के लोगों को दी, जिन्होंने इस बारे कालसी पुलिस को सूचित किया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को खाई से बाहर निकाला।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : लालपरी के नशे में चूर स्कूल पहुंचा मल्टी टास्क वर्कर, परेशान कर दिया स्टाफ.......

Spaka Newsबिलासपुर जिला में लालपरी के नशे में चूर स्कूल पहुंचा मल्टी टास्क वर्कर ,13 दिन पहले तैनात हुआ । मामले की शिकायत पाठशाला प्रबंधन समिति ने अपने उच्चाधिकारियों को लिखित रूप में दे दी है। वहीं समिति ने इस मल्टी टास्क वर्कर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। […]

You May Like