हिमाचल : स्कूटी सवार पुलिस जवान व उसकी बहन पर तेंदुए ने किया हमला……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी जिले के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र की मझबाड़ पंचायत में स्कूटी सवार भाई-बहन पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे वे दोनों घायल हो गए। डीएसपी पधर कार्यालय में तैनात बतौर गनमैन ललित चंदेल बुधवार देर शाम ड्यूटी से अपनी बहन सीमा के साथ घर जा रहा था कि मझबाड़ पहुंचने से पहले कांढी गलू में तेंदुए ने पीछे बैठी सीमा पर हमला कर दिया। हमले के चलते स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। जैसे ही स्कूटी सड़क पर गिरी तो तेंदुआ पुलिस जवान पर छपट पड़ा। पुलिस जवान ने भी हिम्मत दिखाते हुए हैल्मेट से तेंदुए पर प्रहार कर दिया, वहीं जवान की बहन ने चिल्लाना शुरू कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तेंदुआ भाग गया। इसके बाद घायल अवस्था में दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया। तेंदुए हमले में पुलिस जवान की बाजू, हाथ और टांगों में चोटें आई हैं, साथ ही उसकी वर्दी भी फट गई है। एएसपी आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस जवान को हाथ व बाजू जबकि बहन को हल्की चोटें आई हैं। डीएफओ वासु डोगर ने बताया कि मझबाड़ में तेंदुए के हमले से पुलिस जवान के घायल होने की सूचना मिली है। क्षेत्र में तेंदुए को पकड़ने के लिए विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है।


Spaka News
Next Post

दर्दनाक सड़क हादसा,खाई में गिरी कार, हिमाचल के 3 युवकों की मौके पर ही मौत.........

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के सीमांत इलाके में एक कार हादसे में हिमाचल के तीन युवकों की मौत हो गई है। हादसा मीनस- विकासनगर सड़क मार्ग पर ईछाडी के पास हुआ है। हादसा बीती देर रात को हुआ है। हादसे में गाड़ी सड़क से अनियंत्रित होकर 500 फीट […]

You May Like