मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में उपमंडल सुंदरनगर के तहत निहरी क्षेत्र में एक कार के 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। चारों शवों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों का सौंप दिया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 और 304ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई तेज कर दी है। हादसे के बारे में श्यामलाल पुत्र मोतीराम निवासी पंजालू, निहरी जिला मंडी ने बताया कि बुधवार रात को बोधराज पुत्र संतराम निवासी रकोल, निहरी ने उन्हें फोन कर सूचित किया कि ओडिधर शिव मंदिर के गलू में एक कार (एचपी 31 सी 9559) सड़क से 300-350 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई है।
पुलिस के अनुसार निहरी तहसील के पनयाली गांव के तीन लोग बुद्धि सिंह (34) पुत्र रोशन लाल, हेमराज (37) पुत्र मोहन लाल, कुशाल सिंह (37) पुत्र गोबिंद सिंह और गांव घेरा के यादव (33) पुत्र दिल्लू राम निहरी से बंदली की ओर कार (एसपी31सी/9559) में जा रहे थे। इसी दौरान जब वह ओड़ीधार के निकट पहुंचे तो चालक हेमराज ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चारों लोगों की मौत हो गई। मृतकों में हेमराज, कुशाल सिंह व यादव खेतीबाड़ी करते थे, जबकि बुद्धि सिंह एक निजी स्कूल में शारीरिक शिक्षक के पद पर तैनात था। मृतकों के परिवार वालों को प्रशासन ने फौरी सहायता के रूप में 50-50 हजार रुपये प्रदान किए।